जल सेवा दल की ग्रीष्मकालीन जल सेवा का हुआ शुभारंभ

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आने वाली गाड़ियों पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ रामगंज मंडी उप जिला कलेक्टर नीता वसीटा , तहसीलदार नेहा वर्मा , रेलवे पुलिस फोर्स वृताधिकारी विजय सिंह एवम् जंक्शन अधीक्षक श्री जे पी मीणा के द्वारा जल सेवा कर किया गया ।
जिसमें मुकेश श्रृंगी , महावीर जैन , प्रेम नारायण गोयल , मोहन सुमन , राजेश यादव , चेतन शर्मा , राजू काला , मदन मोहन नवरंग , मुकेश आशर , रामू गुप्ता , कपिल नामदेव , हर्षित छाबड़ा , रमेश बैरागी , राधेश्याम खंडेलवाल , रबेंद्र सिंह , प्रेमचंद जैन , अर्पित शर्मा , ऋषित गोयल , भूपेंद्र सिंह सलूजा , गेहिमल करनानी , हरपाल सिंह , रमेश सोगानी , सत्यनारायण पोरवाल , प्रकाश , मांगी अरोड़ा , गोपाल सुनेजा , मोहन राठौर , सोहन गुप्ता , इंद्रमल करनानी सहित जल सेव दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।