उपखंड अधिकारी सपना कुमारी ने ग्राम पंचायत लटूरी में की जनसुनवाई

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद सांगोद उपखंड अधिकारी सपना कुमारी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत लटूरी में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। एसडीएम सपना कुमारी नेें जनसुनवाई/रात्रि चौपाल में फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम लटूरी के समस्त ग्रामवासियों की PM आवास, खाद्य सुरक्षा, नाम शुद्धिकरण, तालाब अतिक्रमण संबंधित समस्या को उपखंड अधिकारी द्वारा सुना गया एवं ग्रामीणों की समस्या पर संबंधित विभाग से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।
एसडीएम सपना कुमारी ने तहसीलदार रवि शर्मा के साथ किसान रजिस्ट्री कैंप लटूरी का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रवि शर्मा, तहसीलदार सांगोद, जलदाय विभाग, विघुत विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदि विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें