राज्य
यात्रियों को मिलेगा ठंडा पेयजल: जल सेवा दल की रेलवे प्लेटफार्म पर ठंडा पेयजल की शुरुआत आज से

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी ,रेलवे स्टेशन पर जल सेवा दल समिति द्वारा आज मंगलवार को फिर से यात्रियों के लिए फ्री जल सुविधा की शुरुआत की जाएगी।इस अवसर पर जल सेवा का शुभारंभ उप जिला कलेक्टर नीता वसीटा ,तहसीलदार नेहा वर्मा , पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा , वृताधिकारी मनोज सिकरवार ,रेलवे पुलिस फोर्स वृताधिकारी विजय सिंह एवम् जंक्शन अधीक्षक जे पी मीणा के द्वारा किया जाएगा
।जल सेवा दल समिति के सदस्यों ने बताया की कई वर्षों से रामगंज मंडी रेलवे प्लेटफॉर्म पर जल सेवादल समिति द्वारा रेल यात्रियों को फ्री जल सेवा उपलब्ध कराई जाती है।कल से दोनों प्लेटफार्म पर ट्रैन के समय अनुसार जल सेवा दल समिति की ओर से निःशुल्क शुरुआत की जाएगी। इस से इस तपती गर्मी में यात्रियों को फ्री ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी।