राज्य

भीलवाड़ा में हुई इंटक कार्यसमिति की बैठक आयोजित, कई बिंदुओं पर चर्चा की

श्रम भवन-मजदूर कॉलोनी बनाने की मांग, टैक्सटाइल श्रमिकों के वेतन पर हुई चर्चा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (राजस्थान) इंटक की कार्य समिति के 186वीं बैठक शहर के गांधी मजदूर सेवालय में हुई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली मौजूद रहे। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें डीएमएफटी फंड से भीलवाड़ा जिले के श्रमिकों के लिए श्रम भवन एवं मजदूर कॉलोनी बनाने की मांग की गई। टैक्सटाइल श्रमिकों की वेतन बढ़ोतरी का मुद्दा भी कार्य समिति की बैठक के दौरान छाया रहा। प्रदेशाध्यक्ष श्रीमाली ने कहा की सभी श्रमिक संगठन संगठित होकर शोषण के विरुद्ध आवाज उठाएं।

टैक्सटाइल खान एवं जलदाय कर्मियों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कदम उठाए जाएं। श्रीमाली ने कहा की हमारे सामने यह बड़ा चुनौती पूर्ण समय है, प्रदेश और देश में जिस तरीके से पूंजी परस्त नीतियां बनाई जा रही हैं और मजदूरों और कर्मचारियों के अधिकारों को छीनने के लिए नए श्रम कानून लेबर कोर्ट से थोपे जा रहे हैं। मजदूर को मशीन बनाकर 12 घंटे ड्यूटी लेने का प्रावधान है और हड़ताल पर रोक लगाने और सजा देने का प्रावधान किया जा रहा है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने मजदूर और श्रमिकों के लिए ओपीएस योजना, खान श्रमिक बोर्ड का गठन और सिलिकोसिस पीड़ितों के लिए कानून के साथ-साथ ईंट भट्ठा कर्मियों के लिए नियम बनाए। इसके लिए उनका धन्यवाद। वर्तमान सरकार द्वारा गहलोत सरकार की नीति को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 5 मार्च को हम राजस्थान की विधानसभा पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ने बताया की भीलवाड़ा औद्योगिक नगरी है यहां टेक्सटाइल का बहुत बड़ा हब है, इसे मैनचेस्टर भी कहा जाता है और खान श्रमिक भी बहुत बड़ी तादाद में भीलवाड़ा में हैं। हमने यह मांग की है कि डीएमएफटी फंड का काफी राजस्व आता है, जो मजदूर अपनी मेहनत से कमाई करके इकट्ठा करता है उसका एक श्रम भवन बनाया जाए ताकि बाहर के टैक्सटाइल के श्रमिक यहां आए। दूसरा खान श्रमिकों के कल्याण के लिए एक कोष बनाया जाए, उन्हें चिह्नित किया जाए। उनका वेरिफिकेशन किया जाए। हमने मांग रखी की भीलवाड़ा में एक श्रमिक कॉलोनी का बनाई जाए ताकि टैक्सटाइल श्रमिकों को रियायती दर पर या निःशुल्क दर पर जमीन आवंटित हो सके। संस्थापक अध्यक्ष कैलाश व्यास ने बताया कि राजस्थान इंटक की स्थापना ही भीलवाड़ा से स्वर्गीय रमेश चंद्र व्यास द्वारा की गई थी एवं उनके नेतृत्व में भीलवाड़ा के श्रमिकों को मजदूर कॉलोनी एवं रोजगार प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में पूर्व एमएलए हगामी लाल मेवाड़ा, प्रदेश महामंत्री नरोत्तम जोशी, यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर, महिला प्रदेश अध्यक्ष चंदा सुवालका, वरिष्ठ नेता विजय शर्मा, महामंत्री भागचंद चौधरी, राजस्थान टैक्सटाइल फेडरेशन अध्यक्ष गौतम मीणा, रफीक आलम, जलदाय कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन जगदीश मानसिंहका, दुर्गेश शर्मा, मनोज पालीवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटू सिंह पुरावत, भेरू सिंह, जिला महामंत्री कान सिंह चुंडावत, कार्यालय सचिव सत्यनारायण सेन सहित सैकड़ो टेक्सटाइल एवं खान श्रमिक, प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *