राज्य
इटावा के संस्कृत स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित

कोटा जिले के इटावा नगर में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सरोवर नगर इटावा वार्ड नंबर 13 में मनाया वार्षिक उत्सव जिसमे कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं विदाई दी गई
जिसमें अध्यक्षता सुरेन्द्र जी परिहार ने की मुख्य अतिथि पार्षद गायत्री सोनी पार्षद रुकमणि प्रजापति विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर प्रजापति नंदबिहारी गोचर मुकेश गोचर श्याम मीणा हनुमान ढोली व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे l संचालन मास्टर रामावतार गोचर ने किया बाद में सभी धन्यवाद दिया