राज्य
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का इटावा में जोरदार स्वागत

कोटा जिले के इटावा में आगमन पर RHSS अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा का स्वागत इटावा सुखनी नदी पुलिया पर किया गया कार्यक्रम संयोजक सरपंच अशोक मीणा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ आतिशबाजी कर मीणा का स्वागत किया
मीणा यहां मॉर्डन स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आए थे इस दौरान दौलतराम मीणा , चतुर्भुज मीणा, राकेश मीणा, नंदबिहारी मीणा , कपिल, धनराज, चेतन मीणा, छोटू लाल , प्रमोद , प्रदीप नागर, योगेंद्र, प्रेमशंकर, मनीष , महेश , रविन्द्र , बाबूलाल , हेमराज, विनोद , देवीशंकर सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।