राज्य

सुकेत पुलिस द्वारा ऑपरेशन हर्ष 2.0 के तहत सुकेत से लापता हुई लडकी को दस्तयाब किया गया

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी, सुकेत से लापता हुई लडकी को दस्तयाब किया गया। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि सुकेत थाना द्वारा कस्बा सुकेत से दिनांक 25.02.25 को लापता हुई लडकी को त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 03. सोमवार को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गयी। घटना का विवरणः फरियादी सागर उर्फ डबबू पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 48 साल निवासी जुल्मी रोड सुकेत थाना में 26.02.2025 को उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी लडकी उम्र 20 साल जो दिमाग से थोडी कमजोर है कल सुबह 11 बजे पार्लर जाने की कह कर घर से कहीं चली गई है घटना को गंभीरता से लिया जाकर लडकी की तलाश की गई। कार्यवाही का विवरणः- पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर द्वारा गुमशुदा व्यक्तिओं को उनके परिजनों से मिलाने के लिये एक विशेष अभियान “आपरेशन हर्ष 2.0” चलाया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में. अति. पुलिस अधीक्षक राम कल्याण के सुपरविजन तथा पुलिस उप अधीक्षक रामगंजमंडी घनश्याम मीणा के निकटतम सुपरविजन में व थानाधिकारी सुकेत छोटूलाल के नेतृत्व में लडकी की तलाश पतारसी जारी की गयी। लडकी की तलाश हेतू जिला मुख्यालय के निर्देशानुसारं थाना स्तर पर गठित की गयी विशेष टीम द्वारा अपने पूर्व अनुभव, सुदृढ मुखबीर तंत्र व आसूचना संकलन, तकनिकी अनुसंधान एवं अथक प्रयास द्वारा प्रकरण में गुमशुदा लडकी को दिनांक 03.03.25 को प्रयागराज कुम्भ मेले से डिटेन कर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। लडकी को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *