वर्द्धमान कॉलेज में फेयरवेल यादें-2025 का आयोजन

रमेश शर्मा
ब्यावर में रंग बिरंगे परिधानों में सजी वर्द्धमान कॉलेज की तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की छात्राओं का फेयरवेल यादें-2025 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा एवं प्रथम, द्वितीय एवं स्नातकोत्तर पूवार्द्ध की छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की छात्राओं का ढ़ोल की सुमधुर ध्वनि में तिलक वंदन एवं वर्द्धमान के स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने छात्राओं को संबोधित करते बताया कि परीक्षा को लेकर गंभीर होने की तो जरूरत है पर इसको लेकर तनाव में न रहे । तनावमुक्त परीक्षा देने पर सफलता और अंक दोनो ही अच्छे मिलते है ।
मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि बेटिया पढ़ेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा । हम कामना करते हैं कि आप जीवन के जिस क्षेत्र में भी रहे, वहां प्रगति की मिसाल बनकर निखरे ।
छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में पुराने एवं नये गानो पर ताल से ताल मिलाकर मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए सोलो डांस एवं ग्रुप डांस द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
इसके बाद रैम्प वाॅक, इंट्रोडक्शन और क्वेश्चन आंसर राउड से मिस वर्द्धमान का खिताब बीसीए की दीपाजंली शर्मा ने प्राप्त किया । प्रथम रनर-अप बीसीए की खुशी बिहानी एवं द्वितीय रनर-अप हंसा काठात रही। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनीता चुण्डावत एवं सीएस डॉ सरला शर्मा ने निभाई ।
अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने विजेता छात्राओं को ताज पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।