राज्य

सर्व समाज के आह्वान पर आज झालावाड़ बंद, बाइक रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

दरा घाटी में जाम मामले को लेकर रोष व्याप्त

गोलू राठौर संवाददाता

झालावाड़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर दरा घाटी में लगने वाले जाम का मामला विधानसभा में मचे सियासी घमासान के बाद अब सड़कों पर उतर आया है. सोमवार को सर्व समाज ने झालावाड़ शहर को बंद रखने का आह्वान किया था. इसके बाद आज झालावाड़ शहर के प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद है. बंद को लेकर एक दिन पहले रविवार को ही सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने माइक से पूरे शहर में मुनादी करवाई थी तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दरा घाटी में लगने वाले जाम के विरोध में अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की थी


इस अपील का व्यापारियों द्वारा समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. यहां सुबह से ही इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इस संबंध में सर्व समाज के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता ने शहर के भवानी क्लब पार्क में एकत्र होकर वाहन रैली भी निकाली है.

सर्व समाज के प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर दरा घाटी में बढ़ते ट्रैफिक से आए दिन जाम की समस्या बनी हुई है. ऐसे में गत दिनों में यहां इलाज करवाने के लिए कोटा जाने वाले गंभीर मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. यह व्यवस्था बारिश के दिनों मे समाप्त हो जाएगी. ऐसे में जिले वासी इस समस्या का स्थाई निदान चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को शहर को बंद करने का आह्वान किया गया था जिसे व्यापारियों का पूर्ण रूप से समर्थन मिला है. उन्होंने कहा की इस समस्या के निदान के लिए एडवोकेट एसोसिएशन तथा मेडिकल एसोसिएशन का भी उन्हें समर्थन मिला है. ऐसे में आगामी दिनों में उनके द्वारा भी कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं इस समस्या का स्थाई हल ना निकलने पर पूरे जिले को बंद रख विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तक पहुंची मांग : दरा घाटी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गत दिनों क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर लगने वाले जाम की समस्या का स्थाई निराकरण करने को कहा था इसके बाद परिवहन मंत्री ने उन्हें समस्या का स्थाई निदान किए जाने का भरोसा दिया था.

प्रदेश सरकार ने 46 करोड़ की राशि की स्वीकृत : एन एच 52 पर दरा घाटी में वाहनों के लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने 46 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इससे यहां सड़कों को चौड़ा तथा नाल क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जाएगा. खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने घाटी में लगने वाले जाम की समस्या को विधान सभा मे रखा था व इसके स्थाई समाधान की मांग की थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जवाब में समस्या का स्थाई समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 46 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने की बात कही थी.

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *