
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी कुदायला गांव में देर रात खेत पर टैक्टर निकालने के दौरान हुई मारपीट, मारपीट के बाद युवक घायल हो गया । जिसको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया वहीं इलाज के दौरान मृतक राजू बैरागी 35 वर्षीय कुदायला गांव का निवासी ने दम तोड़ दिया। मामला रविवार देर रात 9 बजे कुदायला गांव का है।मृतक युवक राजू बैरागी और बदमाशों के बीच फोन पर खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद बदमाशों ने अंधेरे में उसे रोककर मारपीट की। परिजनों ने किसी तरह बदमाशों से राजू को बचाकर घर लाया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मामले में रिपोर्ट दर्ज की। घटना में 4 आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात राजू बैरागी कोटा स्टोन फैक्ट्री में मजदूरी कर घर लौट रहा था। रात करीब 9:बजे राजू का फोन आया कि कुछ लोग उससे मारपीट कर रहे हैं। परिवार के सभी लोग घटना स्थल पहुंचे, परिजन किसी तरह राजू को बचाकर घर लाया, लेकिन घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि कुदायला में मारपीट के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राजू बैरागी पुत्र कालूलाल बैरागी निवासी कुदायला के रूप में हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अब तक की जांच में 4 आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।