
दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद कस्बे सहित क्षेत्र में खुदा की इबादत का सबसे बड़ा व पवित्र माह माहे रमजान के इस मुबारक महीने में अभी चारो ओर रोजे रखने व खुदा की इबादत जोर शोर चल रही है जहाँ बड़े तो बड़े बुजर्गो युवाओं के साथ साथ छोटे बच्चे भी इस नेक माह में रोजे रख कर अपने खुदा को मनाने में लगे हुए है।
इस अर्श अंसारी ने 5 वर्ष की उम्र में पहला रोजा रखकर अमन चेन की दुआएं माँगी।
कहते है कि इस माह में 1 नेकी के बदले 70 से 70हजार नेकिया मिलती है पाक पऱवर दीगार आलम के बारगाह में भूख व प्यास की शिद्दत में देश के अमन चैन दुआ की गई
इस अवसर पर परिवार के द्वारा छोटे बच्चो का हौसला अफजाई किया गया।