राज्य
सखी लेडीज़ क्लब ने मनाया फागोत्सव – राधा कृष्ण के मधुर भजनों का लिया आनन्द

✍आज़ाद शेरवानी
कोटा में सखी लेडीज़ क्लब द्वारा फागोत्सव का जश्न इन्द्र विहार स्थित गोकुल पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्लब अध्यक्ष सीमा गाँधी ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने राधा कृष्ण के मधुर भजनों का आनंद लिया राधा कृष्ण छवि से सुसज्जित स्वरूप सभी मोहित हुए, फाग के सुमधुर भजनों से आनंदित होकर सभी सखियों ने मुग्ध होकर नृत्य किया
क्लब अध्यक्ष सीमा गांधी सचिव कृष्णा ठुकराल उपाध्यक्ष शालू योगी कोषाध्यक्ष रमा बाहेती एवं संयोजक उषा चावला सहित कई पदाधिकारी महिलाएं मौजूद रही