हिन्दू समाज को संगठित करना हमारा प्रमुख कार्य : इंद्रराज मीणा
विहिप, बजरंग दल प्रखंड इटावा बैठक हुई संपन्न

जितेंद्र कुमार नागर वरिष्ठ संवाददाता
इटावा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल प्रखंड इटावा की बैठक रविवार सायं को मास्टर वीरेंद्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट इटावा पर जिला मंत्री रामेश्वर राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे मार्गदर्शन विहिप प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख इंद्रराज मीना का मार्गदर्शन मिला। बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर, आचार पद्धति से करवाया, वही जिला मंत्री रामेश्वर राठौर ने सामूहिक गीत करवाया।
मुख्य वक्ता प्रांत धर्म यात्रा प्रमुख इंद्रराज मीणा ने कहा की हम सबको सनातनी संस्कृति के लिए निरंतर कार्य करते हुए समाज को संगठित करना है। आज संपूर्ण हिंदू समाज एकता के सूत्र मे बंध रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण प्रयागराज का महाकुंभ है, जहा संपूर्ण सनातनीयो ने जाती पाती का भेद मिटाकर महाकुंभ मे स्नान हिंदू एकता का परिचय दिया और संगम में एक साथ डुबकी लगाई।
जिला मंत्री रामेश्वर राठौर ने नये दायित्व के बारे मे सभी से सामुहिक विचार किया गया तथा धर्म रक्षा निधि को लेकर चर्चा की गई। साथ ही ग्राम समितियां बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहां की कार्यकर्ता को वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि अभियान में संगठन को समर्पण करना होता हे, सभी को इस अभियान में लगना चाहिए।
इस दौरान बैठक में जिला उपाध्यक्ष लीलावती नागर, सह मंत्री दिपक पारेता, जिला धर्माचार्य प्रमुख तेजराज सिंह, जिला सतसंग प्रमुख ओम प्रकाश नागर, जिला सह सयोजक चेतन सुमन, प्रखंड मंत्री सतिस सोनी, नगर मंत्री देवेन्द्र गोड, नगर संयोजक अनिल उपाध्याय, सह सयोजक अभिषेक सेन, भुली बाई, टिना गोड आदि कार्यकता उपस्थित रहे।