राज्य

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री का किया स्वागत

मोईकलां से जोलपा तक 6.5 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर जताया आभार

जितेंद्र कुमार नागर वरिष्ठ संवाददाता

कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र के मोईकलां से जोलपा तक साढ़े 6 किलोमीटर सड़क के लिए साढ़े 5 करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का स्वागत कर आभार जताया। मोईकलां सरपंच प्रदीप मेरोठा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटा केम्प कार्यालय एवं ऊर्जा मंत्री कार्यालय पहुँच कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का जोरदार स्वागत कर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करवाने पर उनका आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि पूरे इलाके में विकास कार्यों में कोई कमी नही आएगी। ऊर्जा मंत्री ने मोईकलां के शेष रोडो को भी बनवाने का भरोसा दिलवाया।

मोईकलां के ग्रामीण सरपंच प्रदीप मेरोठा की अगुवाई में गिरिराज सोनी, पूर्व सरपंच बाबूलाल मेरोठा, ओमप्रकाश गर्ग, कृष्ण मुरारी जोशी, हरिप्रसाद नागर, रासबिहारी यादव, जगदीश सोनी, सत्यनारायण मेरोठा, महावीर सुमन, मेघराज गुर्जर, कृष्ण गोपाल नागर, प्रेम नागर, योगेंद्र नागर, सुरेंद्र यादव, बबलू मेवाती , निसार भाई मेवाती, शिवराम सुमन, दिनेश सिंघल, ओम प्रकाश सुमन, रमेश बैरागी आदि ने कोटा पहुंचकर आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *