
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
सेवा भारती संस्थान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति सभी का मन मोह गई। स्मॉल स्केल स्टोन इंडस्ट्री एसोसिएशन सेवा भारती संस्थान द्वारा भव्य आयोजन किया गया रामगंजमंडी सेवा भारती संस्थान द्वारा अग्रसेन अतिथि गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया सेवा भारती संस्थान के बच्चों द्वारा अभूतपूर्व शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी इन प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के क्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन सेवा भारतीय संस्थान के रामगंजमंडी के प्रभारी श्रीमान विजय शाह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान प्रहलाद बैंसला मुख्य अतिथि श्रीमान शिव भगवान अग्रवाल सेवा भारती संस्थान के जिला अध्यक्ष श्री मनोज मलिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।
इस कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग श्रीमान अशोक अहीर, ललित पल्लीवाल, देवेंद्र जैन, महावीर जैन, निलेश जैन, श्वेता जैन ने प्रदान किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां जब दी गई तो वातावरण एक अलग ही दिख रहा था।
प्रस्तुतियों में पारिवारिक प्रस्तुतियां एवं देशभक्ति प्रस्तुतियां हुई जब प्रस्तुति हुई प्यारो प्यारो लागे मारो राजस्थान तो पूरा पूरा वातावरण एक अलग ही वातावरण से ऊर्जावान हो गया। छोटे से बालक ने जब छोटे से बच्चे ने परेड करते हुए मां भारती को नमन करते हुए मां तुझे सलाम की प्रस्तुति दी तो हर कोई देशभक्ति से भर गया दो छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा जयपुर की सैर कर दो सा की भी प्रस्तुति दी गई। ऐसी अनेक शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी गई।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन दीपिका राठौर ने किया। इस अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा सभी बच्चों की सराहना करते हुए पारितोषिक वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्मॉल स्केल स्टोन इंडस्ट्रीज रामगंजमंडी के अध्यक्ष प्रहलाद बेसला ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और उन्होंने रामगंजमंडी सेवा भारती संस्थान के प्रमुख श्रीमान विजय शाह की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि कम समय में इन बच्चों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई है निश्चित रूप से सराहनीय हैं इसी के साथ उन्होंने भगवान महावीर संस्थान का जिक्र करते हुए कहा की सेवा भारती संस्थान को स्मॉल स्केल स्टोन इंडस्ट्रीज रामगंज मंडी हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर श्री मनोज मलिक ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।