मारवाड़ी भवन में 34 वां निशुल्क मेडिकल जांच कैंप संपन्न

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर
ब्यावर में अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत संस्था द्वारा प्रतिमाह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मेडिकल जांच कैंप की श्रंखला मैं आज दिनांक 2 मार्च रविवार को 34 वां कैम्प आयोजित हुआ। आज के कैम्प का शुभारंभ श्री अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत संस्था के अध्यक्ष रमेश बंसल द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। यह कैंप प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मारवाड़ी पंचायती भवन में संपन्न हुआ। जिसमें 127 व्यक्तियों की जांच की गई। कैम्प संयोजक घनश्याम अरडका ने बताया की आज के कैंप में नागरिकों का ब्लडशुगर ,हिमोग्लोबिन, बीपी व वजन की निशुल्क जांच की गई ।
आज के कैंप में रमेश बंसल, बच्छराज अग्रवाल, सुशील जिंदल, शांति प्रकाश डाणी ,
अभिनव गर्ग, चंद्रेश गर्ग ,कमल मुरारका , सतीश गर्ग,नरेश गुप्ता , नरेन्द्र बजारी आदि ने भाग लिया । ब्यावर एकेएच से दिनेश जेन व लैब टेक्नीशियन कार्तिक ने अपनी सेवाएं दी।
अध्यक्ष रमेश बंसल ने अमृतकोर अस्पताल प्रशासन, सहयोगियों एवं नागरिकों का शिविर को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। आगामी शिविर 6 अप्रैल 2025 रविवार को पुनः यह कैंप आयोजित किया जाएगा। सभी नागरिकों से अपील है कि कैंप का लाभ उठावें।