पूर्वमंत्री शांति धारीवाल रहे इटावा प्रवास पर
इटावा के आराधना महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में की शिरकत

कोटा जिले के इटावा नगर में स्थित आराधना महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ
जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शान्ति धारीवाल रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने की तो इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित धारीवाल, शिवकांत नंदवाना, डॉ जफर मोहम्मद रहे वही इस उत्सव के मौके पर इटावा के कई गणमान्य नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे साथ ही महाविद्यालय निदेशक ओकेंद्र चौधरी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की
महाविद्यालय निदेशक ओकेंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षा से व्यक्ति अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझता है, अपने जीवन के प्रति जागरूक होता है, और समाज में एक सक्रिय नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाता है। इसी दौरान पूर्व मंत्री शान्ति धारीवाल ने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसराज मीणा के द्वारा रचित संस्कृत ओर हिंदी की 5 पुस्तकों का विमोचन किया गया
इसी अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक आचार्य और सभी विद्यार्थियों उपस्थित रहे वही इस वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कई विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया