चौधरी जी की बावड़ी पर किया पूजन न्हाण में आने का दिया निमंत्रण
न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा के पंच पटेलों द्वारा पूजा अर्चना की गई

बी एम राठौर संवाददाता सांगोद
सांगोद में न्हाण अखाडा चौधरी पाडा के पंच पटेलों ने न्हाण की शुरूआत होने से पूर्व रविवार को गाजे बाजे की स्वरलहरियों व किन्नरों की मौज मस्ती के बीच सांगोद स्थित चौधरी जी बावडी पर जाकर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की रस्म पूर्ण कर उन्हें न्हाण में आने का निमंत्रण दिया।
पांच दिवसीय लोकोत्सव न्हाण की धूम 15 मार्च को घुघरी के जलसे के साथ शुरू होगी, 16 मार्च को चौधरी पाडा पक्ष की बारह भाले व दूसरे दिन 17 मार्च को बादशाह की सवारी निकलेगी,इससे पूर्व रविवार सुबह न्हाण अखाडा चौधरी पाडा के पंच पटेल बाजार पक्ष स्थित ब्रहमाणी माता के मंदिर के सामने एकत्रित हुए,विदित है कि न्हाण की औपचारिक शुरूआत से पूर्व चौधरी की बावडी पर जाकर वहां पूजा अर्चना करने की परम्परा है,इसी परम्परा को निभाते हुए रविवार को गाजे बाजे व किन्नरों की मौज मस्ती के बीच पंच पटेल श्याम शर्मा,गिरिराज प्रसाद मंगल,बाबूलाल शर्मा,आनन्द मंगल,महेन्द्र शर्मा,गोपाल सोनी,गिरधर जोशी,रामबाबू शर्मा,रमेश चन्द शर्मा,पवन पंकज बृजमोहन राठौर पत्रकार हरिश पंचोलिया रमेश चतुर्वेदी सहित कई युवाओं के साथ ब्रहामाणी माता के चौक से जुलूस शुरू हुआ जो मैन बाजार,होली का चौक,कुम्हार पाडा,कोटा रोड,नृसिंया जी बाइपास से सीधे होते हुए चौधरी जी बावडी पर पहुंचे,यहां विधि विधान पूर्वक धार्मिक रिती रिवाज अनुसार चौधरी जी की पूजा अर्चना ब्रहमाणी माता के जयकारों के बीच की गई।इस मौके पर किन्नरों ने पूरे रास्ते अपनी भाव भंगिमाओं का प्रदर्शन करके हुए खूब नृत्य करके लोगों को रिझाया।
इस बार भवानी की सवारी में दिखेगा