डॉक्टर आजम बैग एक बार फिर फख्र ए राजस्थान अवार्ड से सम्मानित

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद एम आई रोड स्थित चैंबर भवन जयपुर में आयोजित एक्सप्रेस न्यूज भारत के टाटा प्ले पर प्रसारण प्रारंभ होने और दस वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित दशाब्दी समारोह में समारोह अध्यक्ष जे एल एन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस राजस्थान के निदेशक डॉ आजम बैग ओर मुख्य अतिथि एक्सप्रेस न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ इफ्तिखार त्यागी समेत मीडिया जगत के वरिष्ठ जन शिक्षा, समाज सेवा, स्वास्थय एवं अन्य क्षेत्रों में प्रभावी स्थान प्राप्त लगभग 100 से अधिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया
एक्सप्रेस न्यूज़ भारत की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर इफ्तिखार त्यागी और मीडिया टीम की ओर से इस अवसर पर डॉक्टर आजम बैग को फख्र ए राजस्थान अवार्ड से भी सम्मानित किया गया, साथ ही राजस्थान ब्यूरो चीफ के रूप में श्री अबरार त्यागी की पदोन्नति की घोषणा भी की गई।