राज्य
सांगोद नगर में शोभायात्रा निकाली

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 27 फरवरी भगवान श्री राधा कृष्ण मन्दिर खटीकान चौरासी समाज का आज भव्य शौभायात्रा का सांगोद नगर में भ्रमण कर अभिषेक किया। जिसमें खटीक समाज के संभाग अध्यक्ष रामावतार सामरिया ने भगवान राधा कृष्ण के नई ड्रेस का पहनावा किया ।
भगवान के मंदिर पर एक एसी भेट किया। इस अवसर पर महुधरा पंचायत के अध्यक्ष रामावतार खटीक नेता प्रतिपक्ष का समाज के सभी सदस्यों ने साफा पहनकर स्वागत किया। नगर भ्रमण में समाज के सभी गण मान्य लोगों के साथ महिला और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।