सांगोद क़ुरआन हफ़ीज़ो की दस्तारबंदी कर किया सम्मान

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 27 फरवरी सांगोद मदरसा फैजआम दीनियiत मैं हाफिज ए कुरान तलबाऔ की दस्तारबंदी का प्रोग्राम का आयोजन हुआ सांगोद मदरसा फैजआम दीनियत में पांच हाफिज ए कुरान करने वाले हाफिज हजरiत को सनद( उपाधि) प्रदान की गई
प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज रेहान मिर्जा के द्वारा कुरान की किरात के साथ की साथ ही उन विद्यार्थियों का इस्तकबाल सम्मान हुआ जिन्होंने प्रथम बार कुराने पाक मुकम्मल पड़ा प्रोग्राम में मेहमान ऐ खास (मुख्य अतिथि) मुफ्ती अबरार साहब जयपुर शामिल हुए सदारत( अध्यक्षता) सदर मदरसा फैज आम सांगोद मुफीद अहमद ने की मेहमान खूसूसि अफसार प्रधान. शाहिद खान एडवोकेट. डाक्टर अशरफ बेग बाबू भाई कदिर. असरार अहमद. इरफान भाई रिजवान अहमद फिरोज खान शकील मिर्जा. मिर्जा शकील अहमद नेताजी शिक्षाविद हाजी अख्तर साहब मौलाना हनीफ साहब अफसार भाई ठेकेदार जावेद अख्तर तथा जावीर मिर्जा तथा सांगोद तहसील के सभी मस्जिदों के इमाम शाहाबान की मौजूदगी रही
मदरसे का वार्षिक प्रतिवेदन हाफिज बिलाल अहमद पेश इमाम जामा मस्जिद सांगोद द्वारा बयान किया गया प्रोग्राम का संचालन मास्टर हनीफ आजम खान हाफिज अबरार द्वारा किया गया प्रोग्राम में मेहमान खास मुफ्ती नौशाद अहमद साहब के द्वारा मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को संबोधित करते हुए बयान किया बच्चों के जीवन में खासकर से मां की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है
आजकल के बच्चों में चरित्र निर्माण तथा बुराइयों से बचाव के लिए धार्मिक शिक्षाएं बहुत ही महत्वपूर्ण है खास करके माता-पीताओं को अपने बच्चों पर गहरी निगरानी रखने की जरूरत बताई शिक्षा के साथ-साथ मदरसा शिक्षा की अहमियत पर रोशनी डाली गई प्रोग्राम में छात्र छात्राओं ने अपनी नात व तक़रीर पेश की अंत में सभी मेहमानों का प्रोग्राम में शामिल होने पर प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे सदर मुफीद अहमद के द्वारा आभार व्यक्त किया साथ ही मदरसे के सफल संचालन हे