राज्य

भाजपा कार्यकर्ताओ ने ब्यावर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

भाजपा विधायकों के समर्थन में किया प्रदर्शन

ब्यावर जिला कलेक्टर पर गुरूवार को भाजपा नेताओ कार्यकर्ताओ द्वारा राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस विधायक हमारे नेताओं को अपमान कर रहे है, अभ्रद, अमर्यादित टिप्पणी कर रहे है। राजनैतिक द्वेषतावश व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे है। दादी कोई गाली नहीं होती है। ज्ञापन में बताया गया कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा पिछले 10-15 दिन से अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के खिलाफ अर्मादित भाषा बोल रहे है

उन्हें हम स्वीकार नहीं करेगें। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उनका अपमान कभी सहन नहीं करेगी। ज्ञापन से हम बताना चाहते है राजस्थान के तमाम उन नेताओं को, कांग्रेस पार्टी को आप जो हमारे नेताओं का अपमान कर रहे है। जिससे से प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी को कैसे संस्कार मिले है। दादी कोई गाली नहीं होती है, अविनाश गहलोत ने कोई गलत बात नहीं करी, कैसे भी करके कांग्रेस पार्टी को बात का बतंगड बनाना था और नेताओं का अपमान करना था। उनको पता है कि राजस्थान से हमारा पूरा सुपड़ा साफ हो चुका है। कांग्रेसीयों के पास विरोध करने के अलावा कुछ भी नहीं है। कुछ बड़बोले नेता जो गम्छा घुमाते है, जहां-जहां उन्होंने गम्छा घुमाया वहां-वहां कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया। इससे पूर्व भाजपा के कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सतपुलिया से रोड़वेज बस स्टेण्ड होते हुये जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जुलूस में कार्यकर्ता नारेबाजी व अर्थी लेकर चल रहे थे। जुलूस के दौरान सीटी थाने के विजयसिंह मीणा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल देखा गया। इस दौरान जैतारण प्रधान मेघाराम सोलंकी, रायपुर उपप्रधान पशुपति सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवाराम कटारिया, जैतारण मण्डल अध्यक्ष सुखलाल सरगरा, बलाड़ा मण्डल अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, गरनिया मण्डल अध्यक्ष धर्माराम सीरवी, बर मण्डल अध्यक्ष केसरसिंह, पूर्व भाजपा पार्षद ब्यावर दिनेश भाटी, हरीश सांखला, सुनीता भाटी, प्रीति शर्मा,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण सैनी, भाजपा शहर महामंत्री कमलेश सोनी, बाबरा सरपंच देवेन्द्र सिंह जोधा, हरजीत सिंह निमाज, मोहन सिंह कमाण्डो, धर्मेश जांगिड़, जिला परिसर सदस्य रतन सोलंकी, अमरपुरा सरपंच अमराराम माली, रामावास सरपंच प्रतिनिधि जगदीश जांगिड़, राबड़ियावास सरपंच जितेन्द्र सिंह जोधा, खराड़ी सरपंच प्रतिनिधि उम्मेद सिंह, झाला की चौकी सरपंच रमेशसिंह, गरनिया सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल सीरवी, भुम्बलिया सरपंच दौलत सिंह, लौटोती सरपंच प्रतिनिधि कालुराम जाट, गिरी पूर्व सरपंच गौतम पहलवान, बाबरा राकेश प्रजापत, बुधसिंह राजपुरोहित, श्रवणसिंह रातड़िया, विकास बन्ना, मुंशी भाई काठात, जयपाल पाटन, जितेन्द्र बागड़ी, पूरण जाटोलिया, जोशी समाज प्रेमचन्द जोशी, श्रीराम गहलोत पार्षद, बाबुलाल भाटी, बाबुलाल गहलोत, डिगरना पूर्व सरपंच अमराराम मुण्डेल, रणजीत चौधरी, निजी सहायक राकेश गहलोत, रामराज गहलोत, कैलाश गहलोत, गौतम पहलवान, पूर्व भाजपा पार्षद दिनेश भाटी, बद्री सामरिया, बबीता चौहान, किशन देवड़ा, सोहनलाल सांखला, मोहनलाल दगदी, हनुमान चौहान, प्रहलाद टांक, पार्षद हरीश सांखला, सुनीता भाटी, प्रीति शर्मा, श्रवण सांखला, करण गहलोत, विक्रांत सिंह रावत, गोपाल गहलोत, नरेन्द्र चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *