राज्य
करवाड़ में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

बृजराज कुशवाह करवाड़
कोटा जिले के ग्राम करवाड में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन में सुश्री दीपा किशोरी जी ने बताया कि मनुष्य के लिए धर्म क्या है सूत जी कहते हैं की निष्काम प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म है
और चौपाई में बताया धर्म ना दुसर सत्य समाना अगम निगम पुराण बखाना सत्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और असत्य से बढ़कर कोई अधर्म नहीं है श्रीमद् भागवत में सबसे पहले सत्य की वंदना की गई जिसमें सत्य और धर्म के बारे में बताया गया