राज्य

करवाड़ खातोली मार्ग बदहाल जर्जर सड़को से वाहन चालक परेशान

ग्रामीणों ने सड़को को दुरुस्त करने की मांग की

बृजराज कुशवाह करवाड़

करवाड़ ग्राम पंचायत करवाड़ से खातौली मार्ग ग्रसित होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत करवाड के लक्ष्मीपुरा के रास्ते इटावा हो ग्रामीण पहुंचते हैं सड़क निर्माण में गुणवत्ता अभाव के चलते-चलते ही सड़क ग्रसित हो गई और जगह-जगह गड्ढे होने से फिसलने का खतरा ग्रामीणों को रहता है

ग्रामीणों की मांग है सार्वजनिक निर्माण विभाग इस मामले में कार्रवाई करते हुए सड़क ग्रसित को सही करने का काम शुरू करें। ग्रामीणों का करना है सड़क बनी हुई ज्यादा समय नहीं हुआ फिर भी सड़क ग्रसित हो गई मामले की जांच होनी चाहिए।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *