भांडाहेड़ा पीएचसी पर सेक्टर बैठक में एएनसी ( गर्भवती महिला )पंजीकरण बढ़ाने के दिए निर्देश
बीसीएमओ राजेश सामर ने ली बैठक

कोटा जिले के भांडाहेड़ा में चिकित्सा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ राजेश सामर ने बताया कि आज की ब्लॉक सुल्तानपुर के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाण्डाहेड़ा मे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ आशीष सोनी की उपस्थिति मे सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया
जिसमे आशा सहयोगिनियों, प्रसाविकाओं सहित आशा सुपरवाइजर ने भाग लिया ब्लॉक स्तर से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेश चौकनीवाल ने बैठक मे क्षेत्र मे कम हो रहे ए एन सी पंजीकरण पर चर्चा की, बैठक मे बी पी एम द्वारा योग्य दंपत्तियों का पुनः सर्वे कर उनकी नेमवाईज लिस्ट तैयार करने, साथ ही एएनसी एवं बच्चो का हेड कॉउंट सर्वे करने के निर्देश दिए
एवं सर्वे पश्चात् आशा सुपरवाइजर नेहा श्रँगी को समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार कर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से प्रमाणित करवाते हुए ब्लॉक कार्यालय मे भिजवाए जाने के निर्देश दिए
डॉ आशीष कुमार सोनी ने उपस्थित एएनएम, सीएचओ, को NCD की स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही उपस्थित आशा सहयोगियों को सर्वे मे पारदर्शिता रखने के लिए पाबंद किया तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं एंटी लार्वा एक्टिविटीज करने के निर्देश दिए।