शिव अनादि तथा सृष्टि के आदि स्रोत हैं शिव कालो के काल महाकाल

अजमेर के विजयनगर से खबर
रमेश शर्मा, विशेष संवाददाता
विजय नगर अजमेर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज शिवालियों में दिनभरशिव भक्तों द्वारा शिव पूजा की गई इस मौके पर आशीष सांड जिला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टीअजमेर देहात द्वारा भगवान शिव के पूजा करते हुए सभी की खुशहाली के मंगल कामना की पिपलेश्वर महादेव के चरणों में माथा टेक कर पूजा अर्चना की
इस मौके पर पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश ओझा भाजयुमो जिला आई टी संयोजक ज्ञानचंद प्रजापत , युवा नेता अभिषेक रांका गोविंद शर्मा, रामदेव सिंह आदि मौजूद थे इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि भगवान शिव त्रिलोकी के नाथ है जिस प्रकार इस ब्रह्माण्ड का ना कोई अंत है, न कोई छोर और न ही कोई शूरुआत, उसी प्रकार शिव अनादि है सम्पूर्ण ब्रह्मांड शिव के अंदर समाया हुआ है जब कुछ नहीं था तब भी शिव थे जब कुछ न होगा तब भी शिव ही होंगे। शिव को महाकाल कहा जाता है।