सज धज कर नगर भ्रमण पर निकले भोलेनाथ
महाशिवरात्रि बारात में 37 ग्राम पंचायतों से श्रद्धालु रामगंजमंडी पहुंचे, शिव पार्वती, उज्जैन महाकाल की झांकी आकर्षण रही भोले की बारात में भजनों पर थिरकते रहे श्रद्धालु भगवान शिव की आकर्षक झांकी सजाई

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी शहर में महाशिवरात्रि का पर्व बुधवार को उत्साह से मनाया गया शिविर मंदिरों पर विशेष पूजा-अर्चना की गई शहर में युवा शक्ति की ओर से भोलेनाथ की बारात निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया इस दौरान युवक, युवतियां भोलेनाथ के बाराती बन कर शामिल हुए दोपहर साढ़े तीन बजे बाबा को बग्गी में बिठा कर शिव मानस मंदिर से बारात शुरू की गई बारात में बाबा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया इस दौरान शिवलिंग और भगवान की आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया शहर में वर्ष 2013 से बारात का आयोजन शुरू किया गया था जिसके बाद हर वर्ष महाशिवरात्रि पर भोले की बारात निकाली जाती है। शुक्रवार को शहर में 13वीं बारात धूमधाम निकाली गई
बारात में शहर समेत 37 ग्राम पंचायतों से श्रद्धालु रामगंजमंडी पहुंचे ज्यादातर युवा सफेद रंग की विशेष वेशभूषा और अपने ललाट पर महादेव के प्रतीक का तिलक लगा कर चले भोले की बारात में युवक युवतियों ने बैंडबाजों और डोल पर जमकर नृत्य किया इस दौरान शिव पार्वती उज्जैन महाकाल की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही बारात शिव मानस मंदिर से शुरू की गई जो बाजार नंबर 2 से होते हुए सरकारी कुआं धन्नालाल केसरीलाल चौराहा पुराना सरकारी अस्पताल चौराहा अम्बेडकर चौराह स्टेशन चौराहा शाहजी चौराहा मालगोदाम चौराहा थाना चौराहा ब्रिज के नीचे से होते हुए बाजार नंबर 2 में फिर शिव मानस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई इस दौरान भोले की बारात का कई स्थानों पर स्वागत किया गया बाजार नंबर 2 में बाबा के स्वागत के लिए विशेष पांडाल सजाया लोगों ने भोलेनाथ और बारातियों का फूल बरसा कर और पटाखों की धूमधाम के साथ स्वागत किया गया बाजार नंबर 2 में बाबा की प्रसादी के साथ सेवा की गई शहरवासियों ने बारात का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया
कई जगह पर बारातियों का भांग से स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान बाजार नंबर 6 में स्वागत हुआ बारात में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए महाशिवरात्रि पर सुबह से ही शिव मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही सुबह सैकड़ों लोगों ने शिव मानस मंदिर स्टेशन चौराहे स्थित बालाजी मंदिर वटेश्वर महादेव मंदिर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग खैराबाद चौराहे स्थित मंशापूर्ण हनुमानजी मंदिर हाउसिंग बोर्ड के मन कामेश्वर अमरपुरा में अमलेश्वर मंदिर पर अभिषेक और पूजा अर्चना की अभिषेक और पूजा का यह दौर दिनभर चलता रहा शिव मानस मंदिर पर शाम को भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया यहां पर देर रात तक दर्शन और प्रसादी के लिए लंबी कतारें लगी रही