राज्य
करवाड़ में शिवरात्रि पर्व की धूम ग्राम वासियों ने किये सोमेश्वर महादेव के दर्शन

बृज राज कुशवाह करवाड़
करवाड़ ग्राम पंचायत करवाड़ में शिवरात्रि के महापर्व पर सोमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सोमेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया ग्राम वासियों ने शिवरात्रि के मुख्य पूजा अर्चना का सद्बुद्धि की कामना की।
इतिहास की जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर महादेव मंदिर 15 वी शताब्दी से भी अधिक पुराना वह काफी चमत्कारी मंदिर ग्राम पंचायत करवाड़ में सोमेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है जिसकी मान्यता काफी पुरानी वह प्राचीन है