मण्डोला के ग्रामीणों ने देवपुरा को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर उपखंडअधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दीगोद कस्बे में मण्डोला गांव को जोड़कर देवपुरा ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्रामीणों ने दीगोद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पंचायतों को तोड़कर नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है, कल्याणपुरा गांव में पंचायत बनाई जा रही है उसका विरोध मण्डोला समस्त ग्रामवासियों ने किया। अगर ग्राम पंचायत देवपुरा बनाई जाए तो हम समस्त ग्रामवासी देवपुरा में सहमति प्रदान करते हैं।
ग्राम कल्याणपुरा की दूरी 7 किलोमीटर है,और ग्राम देवपुरा मेन रोड पर स्थित है तो पहली प्राथमिकता ग्राम देवपुरा की बनती है। हमारी भी मांग ये ग्राम देवपुरा हमारे पास पड़ता है तो ग्राम देवपुरा में पंचायत बनाई जाती है तो हमारा पूर्ण समर्थन है। अगर ग्राम कल्याणपुरा पंचायत बनाई जाती है तो यथास्थिति सिमलिया ग्राम पंचायत में रहना पसंद करते हैं। ग्रामीणों ने बताया है कि हमारी मांग है ग्राम देवपुरा में पंचायत बनाई जाएं ताकि ग्रामवासियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े। ज्ञापन देने वाले वार्ड पंच दिलीप गुर्जर,भुवनेश मीणा, भुवनेश गुर्जर,मिन्टू मीणा,भीम सिंह सोलंकी, माधोलाल मीणा, रामनिवास मीणा,विशाल मीणा,पुरण मीणा, नितिन मीणा आदि मौजूद रहे।