
पालकी पर फूलों की बरसात की
सांगोद के व्यापार संघ ने व दुकानदार ने पानी और नाश्ते शरबत की यवस्था में लगे रहे
पालकी को नगर में भर्मण करवाया
श्रद्धालु अपनी आंखों से देखकर वह अभिभूत हो गये
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 26 फरवरी को सांगोद,में महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को यहां बाबा महाकाल की पालकी को धूमधाम के साथ नगर भ्रमण करवाया गया,इससे पूर्व पालकी मार्ग को आकर्षक तरीके से सजाया गया।गांधी चौराहा पर पालकी के स्वागत के लिए बडा स्टेज बनाया गया,जैसे ही भोले की पालकी गांधी चौराहा पर पहुंची स्वागत सत्कार के लिए फूलों की कम्प्रेशर के साथ बारिश की गई,इससे पूरा गांधी चौराहा मार्ग रंग बिरंगे गुलाब के फूलों से महक उठा।
भस्म रमैया सेवा समिति व टीम महाकाल द्वारा पालकी की सवारी निकालने की तैयारियां बुधवार सुबह से ही शुरू हो गई थी,इसकी तैयारी में अलग अलग सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ता लगे हुए थे।भोले की पालकी के आगे भस्म रमाएं युवक भूत पिसाच के वेष में नृत्य करते चल रहे थे।वहीं बीच बीच में युवकों की टोली बम बम भोले के जयकारों से आसमान को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।भोले की पालकी की सवारी भूतेश्वर महादेव बगीची से प्रारंभ होकर गणेश कुंज खाडा परिसर,तहसील रोड,गांधी चौराहे से कोटा रोड,कुम्हारों का मौहल्ला,बडा बाजार,गढ पैलेस,खाडा परिसर से वापस अपने स्थान बाबा भूतेश्वर महादेव बगीची पर पहुंची।
गांधी चौराहा पर रचाया शिव पार्वती का विवाहः-पालकी के दौरान गांधी चौराहा पर शिव पार्वती के विवाह की रस्म निभाई जाती है,इसे देखते हुए यहां विवाह की पूरी तैयारी की गई तथा शिव पार्वती का विवाह के आकर्षक पलों को सैकडों की तादाद में मौजूद श्रद्वालुओं ने अपनी आंखों से देखकर वह अभिभूत हो गए,इस मौके पर आकर्षक तरीके से बनाएं स्टेज पर ये रस्म पूरी की गई