राज्य
मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 25 फरवरी को महिला एव बाल विकास परियोजना सांगोद की एक दिवसीय मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना के तहत एक दिवसीय कार्यकर्ताओ की कार्यशाला खेराई बीड़ स्तिथ भीमराव अंबेडकर भवन में आयोजित हुई जिसमे महिला पर्यवेक्षक श्यामकला गौत्तम ,अनुराधा नागर ,रेखा चावड़ा व ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज नायक ने उन्हें पोषण ट्रैकर व गर्भवती ,धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य व उनके टीकाकरण रिकार्ड सम्बन्धी कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया
कार्यक्रम में कनिष्ठ लिपिक रश्मि मीणा ने बताया कि सोमवार को कुंदनपुर, बपावर व सांगोद तथा मंगलवार को आवां ,कनवास व बालूहेडा सेक्टर से जुड़ी सभी केंद्रों की कार्यकर्ताओ को जानकारी दी कार्यशाला में अल्पहार व भोजन भी करवाया गया इस दौरान विकास साहू ने भी अपनी सेवा दी