प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन द्वारा बच्चों ने लगाया डिजिटल मेला

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 25 फरवरी को प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन तथा चम्बल फर्टीलाईजेर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ में डिजिटल मेले का आयोजन किया। डिजिटल मेले में छात्रों द्वारा बनाये गए स्टेम आधारित मॉडल पानी बचाओ, वर्षा जल संचयन , पाचन तंत्र , सोलर सिस्टम,स्कूल वेबसाइट , क्लाउड कम्प्यूटिंग , टीमवर्क आदि मॉडल्स की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम समन्वयक रामचरण कहार ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में तकनीकी और रचनात्मक भावनाओं का विकास होता है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भगवती प्रसाद पत्रकार, स्थानीय विद्यालय से संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार , रामलाल गोचर , कृष्ण मुरारी राठौर , जहीर अहमद ,एवं प्रथम इन्फोटेक कंप्यूटर शिक्षक , शाहरुख खान, सुनील पॉटर , जयप्रकाश गोचर आदि लोग मौजूद रहे तथा सभी लोगो ने खूब सराहना की।