राज्य

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव नवरात्रि के सप्तम दिवस हुआ बाबा का भव्य भांग श्रृंगार,हुई महाआरती

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी।शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी मंगलवार से शिव नवरात्र का आयोजन श्री शिव मानस मंदिर राजस्थान ऑयल मिल पर चल रहा है।जिसके तहत सप्तम दिवस 24 फरवरी सोमवार को बाबा का दरबार भव्य व आकर्षक भांग श्रंगार करके सजाया गया ततपश्चात सांय 07 बजे महाआरती हुई।

जिसमें सभी महिलाएं व पुरूष भक्त गण अपने अपने घर से आरती का थाल सजाकर साथ में लाए एवं महाआरती में भाग लिया।नवरात्र के दौरान रोज अलग अलग आकर्षक श्रंगार करके बाबा के दरबार को सजाया जा रहा है,जो दर्शकों का मन मोह रहा है तथा दर्शनार्थ बाबा के भक्तों का दिन प्रतिदिन हुजूम उमड़ने लगा है।श्री शिव मानस मन्दिर पर 18 फरवरी मंगलवार से ही लगातार हर दिन अलग अलग सामग्री से विशेष व आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है।इसी क्रम में अष्टम दिवस 25 फरवरी मंगलवार को भव्य सेहरा श्रंगार करके सजाया जाएगा।वहीं 26 फरवरी बुधवार को भोले बाबा की भव्य बारात का आयोजन होगा।जो दोपहर 2 बजे श्री शिव मानस मंदिर राजस्थान मील से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग से होती हुई पुनः शिव मानस मंदिर पंहुचेगी।बारात में बैंड डीजे ढोल एवं करीब 5 झांकीयां आकर्षण का केंद्र रहेगी।जिसमें सभी स्नेही बंधु माताएं बहनें बुजुर्ग सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित किये गए हैं।उक्त जानकारी युवा शक्ति टीम ने दी है।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *