रामगंजमंडी से खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा हुई रवाना
खाटू श्याम दर्शन के लिए 450 किमी पैदल यात्रा पर निकले 2 श्रद्धालु

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी। शहर के दो श्रद्धालु खाटू श्याम का चिन्ह लेकर पैदल श्री खाटू श्याम की 450 किमी लंबी पैदल तीर्थ यात्रा पर निकले हैं। श्री श्याम फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने पैदल तीर्थ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को रामगंज मंडी के सुविधा नगर स्थित श्री श्याम मंदिर पर माला पहनाकर विदाई दी। खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए इन तीर्थ यात्रियों ने आज सुबह 9 बजे सोमवार को अपनी पदयात्रा रामगंजमंडी के खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ की है। इन तीर्थ यात्रियों में सुरेंद्र नागर खाटू श्याम पैदल यात्रा कर रहे हैं।
उन साथ हरी प्रकाश वर्मा भी खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए पदयात्रा में शामिल हैं। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि उनकी यात्रा 450 किलोमीटर की है, जो कि लगभग 11 दिनों में पूरी होगी। इन श्रद्धालुओं का सुविधा नगर स्थित श्री श्याम मंदिर में स्वागत किया गया। इस दौरान बिरजू गुज़र, विजय गुप्ता, राजेश मेहरा नीलू नामदेव, सोनू सामरिया, आदि मौजूद रहे।