नगर में सार्वजनिक जगह पर लगाए जाए सांकेतिक बोर्ड
सांगोद में दुकानों के आगे मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 22 फरवरी को नगर सांगोद में सार्वजनिक मार्गो पर निर्बाध आवागमन व अतिआवश्यक सेवाओ के सुलभ आवगमन हेतु व्यापार संगठन एवं स्ट्रीट वेण्डर कमेठी के सदस्यो एवं नगर के विशेष व्यक्तियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई एवं सांगोद उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी ने अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव को दिर्नेश दिये गये।
1. बाहर से आने वाले व्यक्तियो को संकेतक बोर्ड नही होने के कारण आवगमन में असुविधाऐं होती है चिन्हित स्थानो पर संकेतक बोर्ड लगवाये जावे।
2. गाॅधी चैराहे के आस-पास लगे व्यापारियो की दुकानो के सामने दुपईया वाहन खडे किये जाते है इनको जोलपा रोड़ छोटा फिल्ड को खाली करवाकर पार्किग व्यवस्था करवाई जावे।
3. महाराज काषीपुरी धर्मषाला के अध्यक्ष को सूचित किया जावे की होनी वाली षादियो की पार्किग व्यवस्था अलग से करवाई जावे एवं षादी वाले को पाबंद किया जावे जो वाहन रास्ते में खडे होते है उनके लिये अलग से गार्ड की व्यवस्था की जावे।
4. दुकानदारो को अवगत करवाया जावे की अपनी दुकान से आगे तीन फिट से अधिक दुकान को नही बडाया जावे।
5. गोॅधी चैराह से चुडी मार्केट होते हुये पुराने थाने तक रोड़ के दानो तरफ बने हुये नालो से आगे का स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जावे।
6. बाजा मार्केट ज्ञानराय जी के मन्दिर से श्रीजी के मन्दिर तक नाले के बाहर स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जावे।
7. कोटा रोड़ पर स्थित बैको के प्रबंधको सूचित किया जावे की स्टाफ के वाहनो को रोड़ से हटाकर अन्यत्र स्थान पर खडा करने हेतु व्यवस्था की जावे।
8. बपावर रोड़ पर पारस कपडे वाले एवं साईकिल वाले को भी अवगत करवाया जावे की आने वाले ग्राहको के वाहनो हेतु पार्किग व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से करवाई जावे।
9. जोलपा रोड़ पर जलील वेण्डिग वाले द्वारा एक दुकान में सब्जी विक्रय की जाती है जो रोड़ पर बहुत आगे तक फेला दी जाती है उसको दुकान के अन्दर ही लगाने हेतु पाबंध किया जावे।
बैठक में निम्न सदस्यगण उपस्थित रहे जो निम्नानुसार हैः-
तहसीलदार रवि शर्मा, पुलिस उपधिक्षक अभय कुमार शर्मा, ए.एस.आई. गोपाल प्रसाद, कनिष्ठ अभियन्ता हर्ष यादव, नगर अध्यक्ष भाजपा चन्द्र प्रकाश सोनी, मण्डल अध्यक्ष मुरारी मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष राहत बेगम, पूर्व व्यापार संग अध्यक्ष पुरूषोत्तम मित्तल, उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संजय गर्ग, कृष्ण कुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग, राजेन्द्र गहलोत, प्रदीप सोनी बाबू कदीर, व्यापारी अनिल गोयल, शैख जुबेर, गोविन्द पायवाल, किशन नन्दवाना, मोहम्मद इमरान, राजेन्द्र सुमन, सुमन प्रजापति,
उक्त बिन्दुओ पर लिये गये निर्णयो का बैठक में उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा सर्व सहमति से नगर के मुख्य मार्गो पर हो रहे स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाने निर्णय लिया गया। बाद बैठक को द्वारा सधन्यवाद समाप्त की गई।