रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर अजमेर
ब्यावर के सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांके बिहारी मंदिर में कल सोमवार को विजया एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। फाग माह में होली के रसिया बिहारीजी के दरबार मे बाबा श्याम की मनोरम झांकी सजाई जायेगी।
हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया कि महोत्सव के तहत प्रातः 9 .30 बजे मन्दिर के मुख्य शिखर पर लीला-घनश्याम सांखला के मनोरथ से ध्वजा फहराई जायेगी, दोपहर 3.30 बजे रमेशकुमार अनिलकुमार भराडिया एवं राजेश वीणा झंवर के सौजन्य से एकादशी महोत्सव के तहत भजनोत्सव में कृष्णदिवानी स्वरागिनी ग्रुप की चंचल सोनी एवं शालिनी शर्मा द्वारा फाग भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। पंडित जितेन्द्र दाधीच ने बताया कि प्रति एकादशी उत्सव के अनुसार ठाकुरजी के गर्भगृह में श्रृंग़ार किया जाता है इसी क्रम में श्याम मेले के मध्यनजर खाटू श्याम बाबा की झांकी सजाई जायेगी।