
दिनांक 22 फरवरी 2025 को ब्यावर जिले के समस्त संगठनों एवं “सकल सनातन समाज” द्वारा विजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें सामाजिक, व्यापारिक, हिंदूवादी संगठनों, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं और बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में हिंदू समाज में व्याप्त आक्रोश पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 फरवरी 2025, सोमवार को ब्यावर में बंद और विशाल आक्रोश रैली दोपहर दो बजे से निकाली जाएगी। यह रैली चांग गेट से प्रारंभ होकर पाली बाजार, लोहारान चौराहा, भारत माता सर्कल, अजमेरी गेट और भगत चौक से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी, जहां राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं एवं शिक्षण संस्थानों (स्कूल व कॉलेज)
को छोड़कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद का आह्वान किया गया।।
“पीसांगन और बांदनवाड़ा में भी बंद”
इसी तरह अजमेर जिले के बांदनवाड़ा पंचायत मुख्यालय और पीसांगन उप खंड मुख्यालय पर भी रविवार 23 फरवरी को बंद का आह्वान किया गया है।
“विजयनगर में कैंडल मार्च”
इसी तरह विजयनगर मुख्यालय पर भी सर्व सनातन समाज के सानिध्य में शनिवार शाम को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च त्रिवेणी धाम माता मंदिर में संध्या आरती के बाद शुरू हुआ जो विजयनगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चार बत्ती चौराहे पर समाप्त हुआ। विजयनगर में आगामी आंदोलन की तैयारी को लेकर रविवार को संघर्ष समिति की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की आगे की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा।