पांचवे दिन भी जे के फैक्ट्री के मजदूरों का धरना जारी रहा
जे के फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करना चाहते है भूमाफिया

कोटा इटावा शनिवार आज पांचवे दिन भी कोटा कलेक्ट्रेट पर जे के फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। जे के सिंथेटिक मजदूर यूनियन सीटू के महामंत्री कामरेड उमा शंकर ने बताया की सीटू के बैनर तले मजदूरों की मांगो को लेकर जे के की तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों के नैतृत्व मे भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना सरकार के खिलाफ दिया जा रहा है जिसको कोटा के अन्य जनसंगठनों का भी समर्थन रहा रहा है।
धरने को लगातार चलते हुए आज पांच दिन हो गए लेंकिन अभी भुगतान की मांग को लेकर शासन व प्रशासन के पदाधिकारियों ने मजदूर नेताओं से कोई वार्ता नहीं की जा रही इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की सत्ता मे बैठे भूमाफियों ओर अराफ़ात के साथ शासन प्रशासन का गठजोड़ है इसलिए राजस्थान सरकार जे के मजदूरों का बकाया भुगतान करने ओर जे के फैक्ट्री की जमीन को सरकार के अधीन करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करने से पीछे हट रही है कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए कहा की पांचवे दिन धरने को जे के स्टेपल एड एक़ेटीक एम्पायज यूनियन के महामंत्री कामरेड हबीब खान, जे के टायर कोर्ड मजदूर यूनियन महामंत्री नरेंद्र सिँह, जे के सिंथेटिक मजदूर यूनियन महामंत्री कामरेड उमा शंकर, भोपेंद्र सिँह खींची, गोपाल शर्मा, त्रिपाठी जी, जाकिर हुसैन, पुष्पा खींची, अली मोहम्मद, अशोक सिँह ने सम्बोधित किया। कामरेड उमाशंकर ने सम्बोधित करते हुए कहा अगर सरकार मजदूरों के हितो काम नहीं करती है तो धरने को कोटा शहर ओर जिले के ग्रामीण इलाकों तक जे के फैक्ट्री के मजदूरों के हको मे लेजाने ओर मजदूरों को लांबंध करने का काम करेंगे जिसके जिम्मेदार शासन ओर प्रशासन मे बैठे लोग होंगे।