विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक से सबका मनमोहा

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता अजमेर
ब्यावर में बलाड़ रोड स्थित कंचन बाल नूतन विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम मनाया गया।
समारोह का आरंभ सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज नागौरा द्वारा मां सरस्वती को पुष्पर्जन कर किया गया।
कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा *बोर्ड कक्षा 10* को तिलक मौली बांधकर शुभकामनाएं प्रेषित की नृत्य कार्यक्रम के दौरान घूमर घूमर, खम्मा घणी- खम्मा घणी, लाल- लाल चुड़लों, गलती से मिस्टेक, रील बना दो, लाल पीली अंखियां, उंगली पकड़ के तूने इत्यादि गानों पर मनमोहक डांस प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नाटक मंच प्रस्तुत कर सबको हंसा हंसा कल लोटपोट कर दिया।
विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री मनोज नागौरा द्वारा विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु मार्गदर्शन कर मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
विद्यालय के निदेशक महोदय श्री दौलत राज तातेड द्वारा कक्षा 10 के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने की जरूरी दिशा- निर्देश दिए तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु प्रेरित किया। सहायक निदेशक महोदय श्री सुयेश तातेड तथा श्रीमती सरोज जी तातेड द्वारा विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम की अग्रिम बधाइयां दी गई