महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव नवरात्रि के चतुर्थ दिवस हुआ बाबा का भव्य बिल्वपत्र श्रृंगार एवं सिंजारा

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी।शहर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी मंगलवार से शिव नवरात्र का आयोजन श्री शिव मानस मंदिर राजस्थान ऑयल मिल पर चल रहा है।जिसके तहत चतुर्थ दिवस 21 फरवरी शुक्रवार को बाबा का दरबार भव्य व आकर्षक बिल्वपत्र श्रंगार एवं सिंजारा सजाया गया।नवरात्र के दौरान रोज अलग अलग आकर्षक श्रंगार करके बाबा के दरबार को सजाया जा रहा है, जो दर्शकों का मन मोह रहा है तथा दर्शनार्थ बाबा के भक्तों का दिन प्रतिदिन हुजूम उमड़ने लगा है।
श्री शिव मानस मन्दिर पर 18 फरवरी मंगलवार से ही लगातार हर दिन अलग अलग सामग्री से विशेष व आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है।इसी क्रम में पंचम दिवस 22 फरवरी शनिवार को भव्य शेषनाग श्रंगार करके सजाया जाएगा।वहीं 26 फरवरी बुधवार को भोले बाबा की भव्य बारात का आयोजन होगा।जो दोपहर 2 बजे श्री शिव मानस मंदिर राजस्थान मील से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग से होती हुई पुनः शिव मानस मंदिर पंहुचेगी।बारात में बैंड,डीजे,ढोल एवं करीब 5 झांकीयां आकर्षण का केंद्र रहेगी।जिसमें सभी स्नेही बंधु माताएं बहनें बुजुर्ग सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित किये गए हैं।उक्त जानकारी युवा शक्ति टीम के सदस्य व भोले भक्त मुदित श्रंगी ने दी है।