शास्त्री महाविद्यालय आचार्य क्रमोन्नत होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर जश्न मनाया

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय को एक ओर बड़ी सौगात मिली है।राज्य सरकार द्वारा पेश किए बजट में। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हुई है। सरकार द्वारा शास्त्री महाविद्यालय को आचार्य में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में हर्ष की लहर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को महाविद्यालय पहुंचकर आतिशबाजी कर कर जश्न मनाया व सबका मुंह मीठा किया।नगर मीडिया संयोजक चेतन वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की शास्त्री महाविद्यालय को आचार्य में क्रमोन्नत करने की काफी समय से मांग चल रही थी।
जो अब पूरी हुई है। आचार्य में क्रमोन्नत होने से विद्यार्थी अब एक ही छत के नीचे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। वही नगर मंत्री दीपक सुमन ने बताया कि अभी तक विद्यार्थी को आचार्य करने के लिए कोटा या बाहर जाना पड़ता था। जिससे विद्यार्थियों को बहुत अधिक आर्थिक भार उठाना पड़ता था। खासकर छात्राओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिससे कही छात्राओं की पढ़ाई रुक जाती थी लेकिन अब सभी विद्यार्थी एक ही छत के नीचे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इस दौरान लवीश बड़ानिया, मोहित सुमन, नरेन्द्र गुर्जर,मनीष मीणा,मनीष सुमन,आयुष गुर्जर,प्रीतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे