कोष कार्यालय में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों की संगोष्ठी आयोजित

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
कोटा, 21 फरवरी। कोष कार्यालय में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों की लेखा कार्य को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालन के लिए कोषाधिकारी कोटा आशीष शर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। कोषाधिकारी ने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नियमों की पालना करते हुये निर्भिकता से कार्य करें।
मुख्य वक्ता राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन ने नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारो को बधाई देते हुए कहा कि वे राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास में भागीदारी निभाएं। अपनी लेखा सम्बन्धी राय बेबाकी के साथ दें और निर्भय होकर कार्य करें। श्री जैन ने कनिष्ठ लेखाकार की भर्ती प्रक्रिया के साथ शीघ्र पदस्थापन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों के अलावा अतिरिक्त कोषाधिकारी टीकम चन्द जैन एवं कोष कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन सूचना एवं सम्पर्क कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया