
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 21 फरवरी को श्री कुलामा बालाजी धाम परिसर राजगढ़ में चल रही संगीतमय श्री मद भागवत कथा में शुक्रवार को रुक्मणि विवाह प्रसंग पर कथा का वाचन करते पंडित अनिल दीक्षित ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को अवश्य करना चाहिए वही काम करने के लिए बहाना नही बनाना चाहिए इस दौरान बीच बीच मे भजनों की सरिता भी बही जिस पर महिलाओ ने जमकर नृत्य किया रुक्मणि विवाह पर पूर्व सरपंच तेजप्रताप सिंह ने अपनी पत्नी अनिता कंवर के साथ सामूहिक राधा कृष्ण का पूजन किया
उसके बाद श्रदालुओ ने भी उनका पूजन किया कार्यक्रम में कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व पत्रकार भगवती जोशी ने भी शिरकत की जिनका कथा वाचक पंडित अनिल दीक्षित द्वारा राम दुपट्टा ओढाकर उनका स्वागत सम्मान किया बाद में आतिथियों द्वारा आरती की शनिवार को कथा का समापन भंडारे के साथ होगा
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि शनिवार को कथा ग्यारह बजे शुरू होगी उसके बाद पूर्णवती होगी तथा श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा