
दीगोद
राजस्थान में हो रहे पंचायत पुनर्गठन के तहत दीगोद कस्बे में देवपुरा ग्राम को पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की पंचायत का आयोजन किया गया और राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए अवैध रूप से ग्राम कल्याणपुरा को ग्राम पंचायत बनाए जाने का विरोध जताया और उक्त पंचायत के पुनर्गठन का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने बहिष्कार करने की चैतावनी दी है
विनोद मेघवाल,त्रिलोक गुर्जर, बालगंगाधर मीणा, रामदयाल नागर, रामपाल गुर्जर, योगेश शर्मा ने बताया है कि ग्राम देवपुरा के सर्व समाज के लोगों ने देवपुरा ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है और प्रशासन से पंचायत के पुनर्गठन के दौरान देवपुरा गांव को पंचायत बनाने पर विचार करने की अपील की है