तीसरे दिन भी भुगतान की मांग को लेकर जे के उद्योग के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी

इटावा कोटा, 20 फ़रवरी 2025 कोटा कलेक्ट्रेट पर सरकार से जे के फैक्ट्री के मजदूरों का बकाया भुगतान कराने की मांग को लेकर ओर ओर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार को दिए अराफ़ात से जे के केमिकल प्रा. लि. की लीज डीड रद्द करने ओर जे के कम्पनी की जमीन को राज्य सरकार के अधीन करने के आदेश को लागु कराने के चल रहे जे के फैक्ट्री के मजदूरों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
जे के स्टेपल एक्रलिक एम्पालायज सीटू के महामंत्री हबीब खान ने बताया जे के मजदूरों को सर्वोदय मंडल से हमीद गौड़, गोपाल मील यूनियन से चतुर्भुज पहाड़िया, रोडवेज यूनियन से जाकिर हुसैन कामरेड उमाशंकर, अशोकसिंह, नरेंद्र सिँह, बीड़ी मजदूर यूनियन से अली मोहम्मद ने सम्बोधित करते हुए कहा की जे के फैक्ट्री के मजदूरों ओर कोटा जिले के मजदूरों के हित मे यह धरना दिया जा रहा है ज़ब तक जे के फैक्ट्री के पीड़ित मजदूरो का बकाया भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया जायेगा धरना इसी प्रकार जारी रहेगा अभी तो शुरुआत है जे के मजदूरों के संघर्ष मे समान विचारधारा वाले संगठनों ओर लोगो को लांबंध करके सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागु कराने ओर जे के मजदूरों का बकाया भुगतान होने तक जारी रहेगा।
आज धरने के तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट पर सैकड़ो जे के फैक्ट्री के मजदूर सहित शामिल रहे हर रोज धरने पर मजदूरों की संख्या बढ़ रही लड़ाई शुरू हो गई फैसला सरकार को करना है लड़ाई को खत्म करना है बन्द करना।
ज़ब तक मजदूरों द्वारा 18 फ़रवरी को न्यायाधीश कोटा को दिए मांग की मांगो लागु नहीं किया जायेगा हमारा धरना निरंतर जारी रहेगा।