सेठ हिराभाई परिख राबाउमा विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्राओं को दी विदाई

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमण्डी।सेठ हिराभाई परिख राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंजमण्डी में गुरुवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं को विदाई दी गई।मुख्य अतिथि एवं संस्था प्रधान आशा सोनी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विदाई समारोह की शुरुआत की।
कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की भी प्रस्तुतियां दी।मुख्य अतिथि आशा सोनी व व्याख्याता मुरली मनोहर शर्मा ने छात्राओं को मुँह मीठा कराकर गिफ्ट व आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया।इस अवसर पर आशा सोनी प्रधानाचार्य, प्रभु लाल कारपेंटर प्रधानाचार्य संतोष जैन उप प्रधानाचार्य व्याख्याता बीना सोनी संगीता अहीर संपा सामंत मीनाक्षी योगेंद्र संतरा मीणा व देव किशन नागर सहित सभी शिक्षक साथी उपस्थित थे तथा सभी ने 12 कक्षा की छात्राओं को विदाई दी।