राज्य
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का पहल पर चिकित्सा शिविर आयोजित

दिनेश मेहरा संवाददाता बडौद
बड़ौद क्षेत्र के खेरूला में गुरुवार को लोक सभा अध्यक्ष
ओम बिरला की पहल पर सभी प्रकार की बीमारियों की दवाईया नि शुल्क उपलब्ध करवाई गई।साथ ही हॉस्पिटल ऑन व्हील्स सेवा की वेन से ग्रामीणों की डॉ करण वीर सिंह, डॉ मेम पुष्पेंद्र मेहरा आशीष शर्मा, कपिल गोचर द्वारा 55-60 ग्रामीणों की एवं गंभीर बीमारी वालो के रैफर कार्ड बनाए।
इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरिओम नागर वेन प्रभारी चेतन नागर, सूरजमल जगदीश नागर राजेंद्र नागर बाबूलाल नागर रिटायर अध्यापक केदारलाल पांचाल गोरधन नागर बाबूलाल गोचर दीपक मीणा विष्णु मीणा आदि उपस्थित रहे