राज्य

श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी की बैठक आयोजित

फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां जोरों पर 8 से 11 मार्च तक होंगे भव्य आयोजन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री श्याम सेवा समिति काशीपुरी धाम द्वारा आयोजित होने वाले फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ जारी हैं। श्याम मंदिर में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार ने की। उन्होंने फाल्गुन बधि ग्यारस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बाबा श्याम की भक्ति के लिए अत्यंत विशेष होता है आज गणेश जी एवं बाबा श्याम के समक्ष मंदिर में सदस्यों ने सकुशल सभी कर्यक्रम पुण करने हेतु आह्वान किया। समिति ने निर्णय लिया कि इस अवसर पर अखंड ज्योत पाठ, भव्य निशान यात्रा, रक्तदान शिविर, छप्पन भोग, भजन संध्या और महा आरती का आयोजन किया जाएगा। फाल्गुन महोत्सव 8 मार्च से 11 मार्च 2025 तक श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम में धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी राकेश काबरा ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भाग लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि जिंदल सॉ लिमिटेड के शशि भूषण सिन्हा होंगे। साथ ही, निशान यात्रा में शामिल होकर बाबा श्याम की भक्ति में लीन हों। फाल्गुन ग्यारस का विशेष महत्व फाल्गुन ग्यारस का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्तगण बाबा श्याम को निशान अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं। श्रद्धालु उपवास रखते हैं और संकीर्तन कर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पंकज अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में अन्य धार्मिक एवं सेवा कार्यों को भी जोड़ा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो सकें। व्यवस्था अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें। ये होगे महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम समिति के राहुल अग्रवाल ने बताया की फाल्गुन महोत्सव के तहत 8 मार्च को अखंड ज्योत पाठ का आयोजन, 9 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 मार्च को प्रातः लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो कीर्तन-भजनों के साथ श्याम मंदिर पहुंचेगी। दोपहर में छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और रात्रि में भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, 11 मार्च को प्रातः महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
पूर्ण सर्म्पण के साथ जुटे सदस्य समिति के रमन अग्रवाल ने बताया की फाल्गुन महोत्सव के सफल आयोजन को भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्य विवेक, अक्षत, बृजेश, नितिन, राघव, टोनी, रमन, नारायण, विपिन, अभिषेक, सुरेंद्र, पंकज अग्रवाल एवं अन्य सभी सदस्य पूर्ण सर्म्पण के साथ जुटे हुए हैं।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *