राज्य
एसडीएम सपना कुमारी ने किया कृषि उपज मंडी सांगोद में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 20 फरवरी को उपखंड अधिकारी सांगोद सपना कुमारी ने 20 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे कृषि उपज मंडी सांगोद में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आगामी सत्र 2025-26 में रबी की गेहूं, चना, सरसों इत्यादि की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मंडी में खरीद की जानी है
इस हेतु प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी एवं राजपैड, क्रय-विक्रय समिति सांगोद के अधिकारियों की उपस्थिति में कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और राजपैड एवं क्रय-विक्रय समिति के कार्मिको से चर्चा कर व्यवस्थाओं के दुरूस्तीकरण हेतु मंडी सचिव एवं संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।