
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी , खैराबाद के हीरयाखेड़ी गांव में 25 साल की युवती के साथ भागे 23 साल का युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक को युवती के पिता ने 8 दिन तक बंधक बनाकर रखा। रिश्तेदारों के साथ मिलकर हाथ बांधकर पट्टे से मारपीट की। आरोपियों ने मदद करने वाले पड़ोसियों पर भी पथराव कर दिया। मामला खैराबाद के हीरयाखेड़ी गांव का है। युवक को गंभीर हालत में झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा निवासी युवक अपने भाई-भाभी से मिलने हीरयाखेड़ी आया। उसने देखा कि पड़ोसी के घर में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है। जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है।
युवक ने मारपीट करने से रोका और फैसला समाज की पंचायत में करवाने या फिर युवक को पुलिस के हवाले करने की सलाह दी। जब आरोपी नहीं माना, तो युवक ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद पुलिस चौकी को सूचना दी।
पड़ोसी पर किया पथराव
सूचना मिलने पर पुलिस मंगलवार शाम मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया, लेकिन पुलिस के जाने के बाद नाराज आरोपियों और उनके रिश्तेदारों ने युवक पर पथराव कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।